वैज्ञानिकों का मानना है कि उन्होंने पता लगा लिया है कि हमारे बाल आखिर सफेद क्यों होते हैं.
उन्होंने एक शोध किया है जिससे अब सफेद बालों को फिर से काला करने में मदद मिल सकती है.
बाल सफेद होने की प्रक्रिया को रोकने के लिए सेल में बदलाव करके ट्रीटमेंट खोजने में भी मदद मिलेगी.
शोधकर्ताओं ने चूहों की त्वचा में मौजूद सेल्स पर शोध किया. ये वे सेल्स जो इंसानों में भी पाई जाती हैं.
इन्हें मेलानोसाइट स्टेम सेल (Melanocyte stem cells) या McSCs कहा जाता है.
हमारे बालों के फॉलिकल्स में मेलानोसाइट स्टेम सेल्स हमारे बालों में पिगमेंट बनाने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होती हैं.
नए शोध से वैज्ञानिक क्यों इतने उत्साहित हैं, समझने के लिए पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़िए.