अंतरिक्ष में एक बेहद दुर्लभ आकाशगंगा (Galaxy) मिली है. जिसके अंदर तीन विशालकाय ब्लैक होल्स हैं.
दुर्लभ आकाशगंगा इसलिए क्योंकि इसमें तीन गैलेक्सी मिल रही हैं. ये सब मिलकर ब्रह्मांड की सबसे बड़ी वस्तु बना रहे हैं.
ये ब्लैक होल्स हमारे सूरज से 30 हजार करोड़ गुना बड़े हैं. ये हमारी मिल्की-वे आकाशगंगा में मौजूद ब्लैक होल्स से लाखों गुना बड़े हैं.
वैज्ञानिक इन मिलती हुई तीन आकाशगंगाओं की स्टडी कर रहे हैं. इसके जरिए वैज्ञानिक ब्रह्मांड की उत्पत्ति का समय खोज रहे हैं.
अब ये ताकतवर ब्लैक होल अपने आसपास की चीजों को राक्षस की तरह खा रहा है. ये कुछ भी नहीं छोड़ रहे हैं.
अगर हम ब्रह्मांड की खोज जारी रखेंगे तो हो सकता है कि इससे बड़ी वस्तुएं भी मिलें. जिसमें और बड़े ब्लैक होल मौजूद हों.
इतने बड़े ब्लैक होल जब बनते हैं, तो वो अपने आसपास की चीजों को निगलते चले जाते हैं, ताकि वो खुद को बड़ा कर सकें. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.