वैज्ञानिकों ने 30 हजार नए वायरसों को खोजा है. ये वायरल सिंगल सेल माइक्रोब्स यानी एक कोशिका वाले माइक्रोब्स के डीएनए में छिपे थे.
एक तो सिंगल सेल माइक्रोब्स बेहद छोटे होते हैं. उस पर से उनके डीएनए यानी कितने ही छोटे हिस्से में जाकर ये वायरस छिपे थे.
ऑस्ट्रिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इन्सब्रक के इकोलॉजिस्ट क्रिस्टोफर बेलास कहते हैं कि हम हैरान रह गए जब हमें 30 हजार अनजान वायरसों का पता चला.
ये माइक्रोब्स के डीएनए में छिपे थे. किसी किसी माइक्रोब्स के डीएन का अधिकतर हिस्सा ये वायरस ही थे.
क्रिस्टोफर ने बताया अभी तक यह नहीं क्लियर हो पाया है कि माइक्रोब्स के डीएनए में इतने वायरस आए कहां से.
हालांकि एक थ्योरी ये कहती है कि ये सिंगल सेल माइक्रोब्स को अन्य खतरनाक वायरसों से बचाते होंगे.
ये सभी वायरस अलग-अलग तरह से अलग-अलग जीवों को संक्रमित करते हैं. इन वायरसों के बारे में और क्या पता चला, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.