वैज्ञानिकों ने खोजा ऐसा एंजाइम जो हवा से बिजली बनाता है
By: aajtak.in
March 10, 2023
Tuberculosis पैदा करने वाले बैक्टीरिया के रिश्तेदार की स्टडी कर रहे थे वैज्ञानिक. तभी उन्हें ऐसा एंजाइम मिला जो हवा को ऊर्जा में बदल देता है.
माइकोबैक्टीरियम स्मेगमैटिस में होता है एंजाइम Huc. ताकि कम पोषण वाली जगह पर हवा से ऊर्जा बनाकर जिंदा रह सके.
ऑस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी की साइंटिस्ट रीश ग्रिंटर ने दावा किया है कि इस एंजाइम से छोटे इलेक्ट्रिकल डिवास चार्ज कर सकते हैं.
ये इलेक्ट्रिक डिवाइस होंगे चार्ज- हवा संबंधी यंत्र, बायोमीट्रिक सेंसर, एनवायरमेंटल मॉनिटर्स, डिजिटल घड़ी, कैल्क्यूलेटर्स या साधारण कंप्यूटर.
माइकोबैक्टीरियम स्मेगमैटिस पैथोजेनिक नहीं है. यानी नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसका रिश्तेदार माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस टीबी फैलाता है.
स्मेगमैटिस तो हवा में मौजूद हाइड्रोजन से बिजली पैदा करता है. यह पूरी दुनियाभर में मिट्टी में मिलता है. खराब मौसम में भी सर्वाइव कर जाता है.
वैज्ञानिक इसी का पता कर रहे थे. अब कर लिया है. Huc एंजाइम की क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी की गई. तब पता चला कि ये बिजली कैसे बनाता है.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...