दुनियाभर के वैज्ञानिक इस समय घबराए हुए हैं. काफी समय से जिसे दूर मौजूद आकाशगंगा समझ रहे थे, वो कुछ और निकला.
असल में वो विशालकाय 'अंतरिक्ष का राक्षस' निकला. जो सीधे धरती की तरफ अपना मुंह खोलकर खड़ा है.
यह एक ब्लैक होल (Black Hole) है. इसके मुंह से लगातार प्रकाश की गति से रेडिएशन निकल रहा है.
यह रेडिएशन धरती से 90 डिग्री एंगल पर है. इसकी वजह से वैज्ञानिक परेशान हो रहे हैं क्योंकि यह ब्लैक होल भूखा है.
भूखे ब्लैक होल्स को वैज्ञानिक एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई (AGN) बुलाते हैं.
ऐसे ब्लैक होल्स ज्यादातर समय आकाशगंगा के केंद्र में होते हैं. इनके मुंह से तेज ऊर्जा वाले कणों की धार निकलती रहती है.
यह ब्लैक होल ऐसी ही एक बेहद बड़ी आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद है. वैज्ञानिकों को और क्या पता चला, नीचे क्लिक कर जानें.