पूरी दुनिया में समुद्री जलस्तर दोगुना तेजी से बढ़ रहा है. यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र ने दी है.
1993 से 2002 के बीच जितना जलस्तर बढ़ा, उससे दोगुना तेजी से 2013 से 2022 के बीच बढ़ा है.
चेतावनी ये भी है कि इस सदी के अंत तक यह इसी दर से या इससे ज्यादा गति से बढ़ सकता है.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने बताया कि इसकी बड़ी वजह बढ़ता तापमान है.
बढ़ते तापमान की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं. समुद्र की गर्मी बढ़ रही है. जिससे पानी फैल रहा है.
जलस्तर का बढ़ना इस सदी में तो होता ही रहेगा. इसके बाद भी अगले हजारों सालों तक समुद्री जलस्तर में बढ़ोतरी होती रहेगी.
मौसम में इतना ज्यादा परिवर्तन होगा कि कई देशों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.