earth second moon 4ITG 1732798902427

धरती के पास था 'दूसरा चंद्रमा', दो महीने में ही छोड़कर चला गया... क्या कभी वापस आएगा?

AT SVG latest 1

29 Nov 2024

Credit: Generative AI

earth second moon 6ITG 1732798905262

धरती के पास दो महीने तक 'दूसरा चंद्रमा' था. नाम था 2024 PTS. जो 25 नवंबर 2024 को पृथ्वी को छोड़कर अंतरिक्ष में निकल गया. 

earth second moon 5ITG 1732798903900

यह चंद्रमा अपने घर की ओर जा रहा है, जो एक एस्टेरॉयड बेल्ट है. इस बेल्ट का नाम है अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट. जो धरती और सूरज के बीच मौजूद है.

earth second moon 7ITG 1732799366132

यह बेल्ट सूरज से 15 करोड़ km पर है. लगभग उतनी ही दूरी जितनी धरती की सूरज से है.

earth second moon1ITG 1732798926768

मैड्रिड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्लोस डेला फ्यूएंटे मार्को ने कहा कि अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट की दिशा अलग है. इस बेल्ट में मौजूद पत्थर आमतौर पर नीयर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स हैं.

Credit: GettyImages

earth second moon 8ITG 1732799367558

इनमें से कुछ पत्थर धरती के बेहद नजदीक चले आते हैं. इस तरह यह चांद अगले साल जनवरी में फिर धरती के बगल से गुजरेगा.

earth second moon3ITG 1732798929723

इसे कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में लगा गोल्डस्टोन सोलर सिस्टम राडार एंटीना ट्रैक कर रहा है. साथ ही, नासा का डीप स्पेस नेटवर्क भी इस पर लगातार नजर बना हुए है.

Credit: GettyImages