धरती के पास था 'दूसरा चंद्रमा', दो महीने में ही छोड़कर चला गया... क्या कभी वापस आएगा?

29 Nov 2024

Credit: Generative AI

धरती के पास दो महीने तक 'दूसरा चंद्रमा' था. नाम था 2024 PTS. जो 25 नवंबर 2024 को पृथ्वी को छोड़कर अंतरिक्ष में निकल गया. 

यह चंद्रमा अपने घर की ओर जा रहा है, जो एक एस्टेरॉयड बेल्ट है. इस बेल्ट का नाम है अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट. जो धरती और सूरज के बीच मौजूद है.

यह बेल्ट सूरज से 15 करोड़ km पर है. लगभग उतनी ही दूरी जितनी धरती की सूरज से है.

मैड्रिड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्लोस डेला फ्यूएंटे मार्को ने कहा कि अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट की दिशा अलग है. इस बेल्ट में मौजूद पत्थर आमतौर पर नीयर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स हैं.

Credit: GettyImages

इनमें से कुछ पत्थर धरती के बेहद नजदीक चले आते हैं. इस तरह यह चांद अगले साल जनवरी में फिर धरती के बगल से गुजरेगा.

इसे कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में लगा गोल्डस्टोन सोलर सिस्टम राडार एंटीना ट्रैक कर रहा है. साथ ही, नासा का डीप स्पेस नेटवर्क भी इस पर लगातार नजर बना हुए है.

Credit: GettyImages