आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह

27 Feb 2025

Credit:  आजतक साइंस डेस्क

28 फरवरी 2025 की शाम को एक दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना घटने वाली है. यह घटना खगोल विज्ञान के शौकीनों और आम लोगों के लिए एक अद्भुत अवसर होगा.

Credit: GettyImages

इस दिन सौर मंडल के सभी सात ग्रह एक साथ रात में दिखाई देंगे. इसे महान ग्रहीय संरेखण यानी Great Planetary Alignment कहा जाता है.

Credit: Pinterest

शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल- सभी ग्रह एक साथ एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे.

Credit: Pinterest

यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि इतने सारे ग्रह एक साथ दिखाई देना बहुत कम होता है.

Credit: GettyImages

ये सातों ग्रह उस तरह से एक सीध में दिखेंगे जैसे किताबों में पढ़ाया जाता है.

Credit: Pinterest

जब ग्रह अपनी कक्षाओं में चलते हैं, तो वे कभी-कभी सूर्य के एक ही पक्ष में आ जाते हैं. इस समय हम उन्हें एक साथ आकाश में देख सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसे देखने के लिए आपको सही समय और स्थान पर होना होगा. आप ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करके अपने स्थान के लिए सही समय और स्थान जान सकते हैं.

Credit: GettyImages

तीन इंटरनेट टूल हैं जिनपर आप ये नजारा देख सकते है- Time and Date, Stellarium और Sky Tonight.

Credit: Pinterest