आज है साल का सबसे छोटा दिन, जानें क्या होता है Winter Soltice

22 Dec 2023

आज, 22 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन होगा. ये दिन सिर्फ 8 घंटे का होगा. इसे कहते हैं विंटर सोल्सटिस (Winter Soltice).

Shortest Day of the Year

ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं. साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सोल्सटिस कहते हैं.

Shortest Day of the Year

आज के दिन सूरज से धरती की दूरी ज्यादा हो जाती है. विंटर सोल्सटिस इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते समय लगभग 23.4 डिग्री झुकी होती है.

Shortest Day of the Year

झुकाव के कारण प्रत्येक गोलार्द्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य की रोशनी मिलती है. सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के चक्कर लगाने के समय 22 दिसंबर 2022 को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा.

Shortest Day of the Year

इससे धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होती है. इस दिन सूर्य की रोशनी का एंगल 23 डिग्री 26 मिनट 17 सेकेंड दक्षिण की तरफ होगी.

Winter Soltice

इसे अंग्रेजी में विंटर सॉल्सटिस कहते हैं. सॉल्सटिस एक लैटिन शब्द है जो सोल्स्टिम से बना हुआ है. लैटिन शब्द सोल का अर्थ होता है सूर्य जबकि सेस्टेयर का अर्थ होता है स्थिर खड़ा रहना. 

Winter Soltice

इन दोनों शब्दों को मिलाकार सॉल्सटिस शब्द बना है जिसका अर्थ है सूर्य का स्थिर रहना. इसी प्राकृतिक बदलाव की वजह से ही 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है. 

Winter Soltice