तबाही की ओर बढ़ रही हमारी धरती! मिल रहे ये डरावने 'संकेत'
धरती हर सेकेंड तबाही की ओर बढ़ रही है. ऐसी तबाही जिसे रोक पाना किसी इंसान के बस में नहीं होगा.
Representation Image
एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. इस स्टडी को Science जर्नल में प्रकाशित किया गया है.
वर्तमान परिस्थितियों पर गौर करें तो हमारी दुनिया पांच सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के मुहाने पर खड़ी है.
Representation Image
इसमें सबसे बड़ा खतरा अंटार्कटिका, ग्रीनलैंड की बर्फ का पिघलना है. इससे पूरी दुनिया की शक्ल बदल जाएगी.
Representation Image
अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड की बर्फ गलने से समुद्री जलस्तर में बढ़ोतरी दिखेगी और वर्षावन खत्म हो जाएंगे.
Representation Image
साइंस जर्नल में छपी स्टडी में पता चला कि इस समय 9 ग्लोबल टिपिंग प्वाइंट्स हैं, जो धरती के पूरे सिस्टम को खराब कर रही हैं.
Representation Image
इसके अलावा सात क्षेत्रीय टिपिंग प्वाइंट्स हैं. ये सभी प्वाइंट्स यानी प्राकृतिक आपदाओं के इशारे इंसानों ही नहीं जानवरों के लिए भी सुरक्षित नहीं हैं.
Representation Image
तीसरा लैबराडोर सागर में कनवेक्शन की कमी. चौथा उष्णकटिबंधीय कोरल रीफ्स का तेजी से मरना और पांचवां समुद्री जलस्तर का तेजी से बढ़ना.
Representation Image
एक्सपर्ट की राय है कि अगर अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड के हिमखंड पूरी तरह से पिघले तो दुनिया के कई बड़े देश आधे से ज्यादा डूब जाएंगे.
Representation Image
किन वजहों से धरती के विनाश की आशंकाओं में घिरे हमारे वैज्ञानिक, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.