क्या नेपाल में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप की वजह से सिक्किम में आपदा तो नहीं आई? देश के वैज्ञानिक इन दोनों घटनाओं के आपसी संबंध का पता करने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, झील के टूटने से निकले पानी के तेज बहाव की वजह से चुंगथांग डैम टूट गया. ये 1200 मेगावॉट का हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट था.
हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) की तस्वीरें भयावह खुलासे करती हैं. इसमें दिखाया गया है कि साउथ ल्होनक लेक का पूरा क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर कम हो गया है.जबकि 17 सितंबर 2023 को ऐसा नहीं था.
इससे पता चलता है कि झील टूटी और उससे तीस्ता नदी (Teesta River) में अचानक बाढ़ आई. वैज्ञानिकों ने दो साल पहले यानी साल 2021 में ही इस लेक के टूटने की आशंका जताई थी.
यह झील करीब 168 हेक्टेयर इलाके में फैली थी. जिसमें से 100 हेक्टेयर का इलाका टूट कर खत्म हो गया. यानी इतने बड़े इलाके में जमी बर्फ और पानी बहकर नीचे की ओर आया है.
फिलहाल वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एकदम से नेपाल के भूकंप और सिक्किम के GLOG यानी ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड को जोड़ा नहीं जा सकता.
लेकिन हम इसके संबंधों की जांच कर रहे हैं. क्योंकि सिर्फ बादल फटने से इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती.