सिक्किम में आए फ्लैश फ्लड की वजह से अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 100 से ज्यादा लोग लापता हैं.
Credit: PTI
बाढ़ की लहर में तीन-चार मंजिल ऊंची इमारतें बह गईं. कई इमारतों की दूसरी मंजिल तक कीचड़ जमा है. जो अब जमकर बर्फ बनता जा रहा है.
Credit: AP
बादल फटने की वजह से चुंगथांग में मौजूद साउथ ल्होनक लेक का लेवल बढ़ा. दबाव की वजह से झील की दीवार टूट गई.
Credit: AP
इतना पानी और कीचड़ बहकर नीचे आया कि कई शहर तबाह हो गए. . तीस्ता बेसिन के कई गांव और कस्बे गायब हो गए.
Credit: Reuters
सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में 3000 पर्यटक फंसे हुए हैं. अब तक करीब 166 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
Credit:AFP
चुंगथांग में मौजूद तीस्ता स्टेज 3 डैम की सुरंगों में अब भी 12-14 मजदूर फंसे हुए हैं. इस फोटो में दिख रहा है कि कैसे कीचड़ में सेना की गाड़ियां फंस गईं.
Credit: PTI
बाढ़ की वजह से जिन लोगों के घर खत्म हो गए हैं. या कीचड़ में दब गए हैं. उनके लिए 25 रिलीफ कैंप्स बनाए गए हैं.
Credit: AFP
सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स के जवान लोगों को दवाएं और रसद और गर्म कपड़े पहुंचा रहे हैं.
Credit: Reuters