क्या अपने ही अंडों को खा जाता है सांप? जानें इसकी सच्चाई

18 May 2024

Credit: GettyImages

कुछ प्रजातियों के सांप जरूरत पड़ने पर ही अपने अंडों और बच्चों को खाते हैं. लेकिन सभी सांप ऐसा नहीं करते.

सांप अपने अंडों या बच्चों को बखूबी पहचानते हैं. सांप भी अपने अंडों को बेहद ही विपरीत परिस्थितियों में ही खाता है. जानते हैं कैसे...

Credit: GettyImages

शारीरिक पोषण-जब सांप को लगता है कि उसके शरीर की ताकत, विकास और जिंदा रहने के लिए अंडा या बच्चा खा जाता है. इससे सांपों को सर्वाइवल के लिए ताकत और ऊर्जा मिलती है.

Credit: GettyImages

प्रजनन रणनीति- सांपों की कुछ प्रजातियां अपने अंडों या बच्चों को इसलिए खाते हैं, ताकि पोषक तत्वों को रिसाइकिल कर सकें. भविष्य के प्रजनन के लिए ऊर्जा और ताकत जुटा सकें.

Credit: GettyImages

प्राकृतिक कारण- कई बार सांप के अंडों पर अन्य जीवों की नजर रहती है. या वो खराब होने वाले होते हैं. ऐसे में सांप अपने अंडों को खा जाते हैं.

Credit: GettyImages

दबाव, तनाव और बेचैनी- जब भी सांप तनाव, गुस्से या बेचैनी में होता है. तब भी वह अपना अंडा या बच्चा खा सकता है.

आनुवांशिक प्रवृतियां- सांपों की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं, जिनके अंदर जेनेटिक बिहेवियर ही ऐसा है कि वो अपने अंडों और बच्चों को खाते हैं. ये उनके इवोल्यूशन में है.