सौर लहरें (Solar Flares) सूरज की सतह से निकलने वाली भयावह गर्म प्लाज्मा की लहरें होती हैं.
सूरज इन लहरों को लगातार उगलता रहता है. ये इतनी बड़ी और गर्मी होती हैं कि पूरे एक ग्रह को कई बार पका दें.
पहली बार वैज्ञानिकों ने लैब में मिनी सौर लहरें बनाईं. ये लहरें एक लंचबॉक्स में फिट हो सकती हैं.
सौर लहरें सूरज की पहली परत यानी गर्म प्लाज्मा या फिर आयोनाइज्ड गैस की वजह से बनती हैं.
सूरज की सतह से निकलने वाली इन लहरों से बनने वाले घेरे को कोरोना लूप्स कहते हैं.
ये लूप्स सूरज की ताकतवर ग्रैविटी की वजह से पैदा हो रही मैग्नेटिक फील्ड की वजह से आकार लेती हैं.
कई बार ये वापस सूरज की तरफ चली जाती हैं. कई बार अंतरिक्ष में. पूरे एक्सपेरिमेंट के बारे में नीचे पढ़ें.