हैंग्जाइटी: शराब पीकर होता है यह अजीबोगरीब एहसास? जानें वजह
शराब पीने के बाद कई लोगों को एक अजीबोगरीब एहसास होता है. इसे तकनीकी भाषा में हैंग्जाइटी (Hangxiety) कहते हैं.
शराब पीने के बाद होने वाले इस एहसास को Booze blues, Beer fear के नाम से भी जाना जाता है.
इसका मतलब एक ही होता है- ये शर्म, अपराधबोध या चिंता की भावनाएं होती हैं, जो शराब पीने के बाद उभर सकती हैं.
हैंगओवर एंग्ज़ाइटी या 'हैंग्ज़ाइटी' कोई मेडिकल कंडीशन नहीं है. डीहाइड्रेशन या नींद की कमी चिंता की भावना को बढ़ा देते हैं.
मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शराब की ज्यादा मात्रा शरीर के इम्यून और स्ट्रेस रिस्पॉन्स सिस्टम को प्रभावित करती है.
शराब की वजह से शरीर पर हैंगओवर के प्रभाव भी दिखते हैं, जैसे कि हार्ट रेट बढ़ जाना, जो कुछ लोगों में चिंता की भावना को बढ़ा सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, हैंग्जाइटी से शराब पीने वाले करीब 12% लोग ही प्रभावित होते हैं. इसकी क्या वजह है, विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.