यहां 69 दिन तक नहीं डूबता सूरज! देखें कैसी है जिंदगी 

Credit: Getty Images

दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां कई-कई महीने तक रात नहीं होती, तो कई महीनों तक दिन ही नहीं होता. 

Credit: Getty Images

हम बता रहे हैं सोमारोय आइलैंड के बारे में जिसे land of midnight Sun भी कहा जाता है. 

Credit: Getty Images

यहां साल में 69 दिन सूरज डूबता ही नहीं है. वहीं, सर्दियों के मौसम में 90 दिन तक सूरज दिखता भी नहीं है. 

Credit: Getty Images

यहां लोग आधी रात में स्विमिंग करते या खेलते हुए मिल जाएंगे क्योंकि कई हफ्तों पर लगातार दिन ही रहता है.

Credit: Getty Images

गर्मी में आधी रात को निकला सूरज आकर्षण का केंद्र रहता है. इसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं. 

व्हाइट सैंड सी बीच के लिए मशहूर सोमारोय द्वीप नॉर्वे के पश्चिमी इलाके में बसा है और टूरिस्ट्स में खासा पॉपुलर है. 

Credit: Getty Images

आइलैंड 84 एकड़ में है. पहाड़ियों और पानी के बीच बने वुडेन मकान और होटल यहां पर्यटकों को खासा लुभाते हैं. 

Credit: Getty Images

आर्कटिक सर्किल के 200 मील उत्तर में होने के कारण यहां 18 मई से 26 जुलाई के बीच 69 दिन तक सूरज डूबता ही नहीं. 

Credit: Getty Images

नवंबर से जनवरी के बीच 90 दिन तक यहां लॉन्ग पोलर नाइट का भी लोगों को सामना करना पड़ता है. यानी सूरज उगता ही नहीं.

Credit: Getty Images

नवंबर से जनवरी के बीच जब हमेशा रात ही रहती है तो लोग टाइम को फॉलो करना छोड़ ही देते हैं. 

Credit: Getty Images

जब मिडनाइट में सूरज निकलने का सीजन होता है तो रात के 2 बजे सड़कों पर बच्चे फुटबॉल खेलते, स्विमिंग करते दिख जाते हैं.

Credit: Getty Images