अंतरिक्ष में घूमने जाना है? जानिए किराया और बाकी डिटेल्स
क्या आपने कभी अंतरिक्ष में जाने का सोचा है?
जल्द ही आपको अंतरिक्ष में घूमने का मौका मिल सकता है.
वो दिन दूर नहीं जब साल में 400 फ्लाइट्स धरती से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी.
अगर ये आपको सपना लग रहा है तो बता दें, कई लोग अंतरिक्ष की सैर करके आ भी गए हैं.
दुनिया में करीब 800 से अधिक लोगों ने अंतरिक्ष की फ्यूचर ट्रिप के लिए टिकट भी बुक करा लिया है.
अंतरिक्ष यात्रा के लिए इनकी ट्रेनिंग भी जारी है.
स्पेस टूरिज्म जैसे महंगे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए Virgin Galactic, Blue Origin और SpaceX सफलता पाने वाली शुरुआती कंपनियों में से हैं.
इसके आगे अब चीन की एक कंपनी भी बड़े प्लान के साथ आगे आई है.
साथ ही और भी कई देशों में इसपर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
एलॉन मस्क की कंपनी Space-X ने साल 2021 में चार लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराई थी.
Virgin Galactic और Blue Origin के बाद Space-X तीसरी ऐसी कंपनी थी जिसने अंतरिक्ष टूरिज्म के लिए ट्रिप मुहैया कराई.
ब्रिटिश अरबपति Richard Branson कि Virgin Galactic कंपनी दो ऐसे एयरक्राफ्ट करियर तैयार कर रही है.
जिससे अंतरिक्ष के लिए सैंकड़ों फ्लाइट्स लॉन्च करने की क्षमता हासिल की जा सके.
इन फ्लाइट्स के लिए लोग 200,000 अमेरिकी डॉलर यानी डेढ से दो करोड़ भारतीय रुपये में अपनी सीट बुक करा रहे हैं.
साल 2025 तक कंपनी फ्लाइट्स को रेगुलर करके सालाना 400 तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
Blue Origin पिछले महीने तक पांच ऐसे ट्रिप पूरे कर चुकी है.
स्पेस-एक्स कंपनी आने वाले वर्षों में ऐसे चार और ट्रिप की तैयारी में जुटी है.
जापान के उद्योगपति Yusaku Maezawa ने 2023 के लिए स्पेस-एक्स से एक फ्लाइट बुक की है और 8 अन्य लोगों को अपने साथ इनवाइट किया है.
Virgin Galactic का कहना है कि फ्यूचर ट्रिप की तैयारियां जोरों पर हैं. 800 से अधिक लोग वेटिंग में हैं.
अभी अंतरिक्ष ट्रिप के लिए साढे तीन करोड़ रुपये(भारतीय करेंसी में) तक का खर्च आ रहा है .
लेकिन कंपनियों की तैयारी है कि शॉर्ट ट्रिप और रियूजेबल स्पेस यान तैयार कर इस खर्च को डेढ़ करोड़ रुपये तक लाया जा सके.
लेकिन कंपनियों की तैयारी है कि शॉर्ट ट्रिप और रियूजेबल स्पेस यान तैयार कर इस खर्च को डेढ करोड़ रुपये तक लाया जा सके.