80 हजार में बुकिंग कर करें अंतरिक्ष की शानदार यात्रा

क्या आप अंतरिक्ष में घूमना चाहते हैं? फ्लोरिडा स्थित कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने अपने गुब्बारा आधारित अंतरिक्षयान को सार्वजनिक कर दिया है. 

Pic Credit: Space Perspective

कंपनी ने कहा कि अब से दो साल बाद लोग उनके इस यान में बैठकर स्ट्रैटोस्फेयर के ऊपर तक यात्रा कर पाएंगे.

Pic Credit: Space Perspective

इस यान का नाम है स्पेसशिप नेपच्यून है. इसके अंदर बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां होंगी, जिनसे आपको बाहर का नजारा दिखाई देगा.

Pic Credit: Space Perspective

कंपनी के को-सीईओ टेबर मैक्कुलम ने कहा कि यह यान बेहद सिंपल, सुरक्षित, लग्जरीयुक्त होगा.

Pic Credit: Space Perspective

इसका सिंपल डिजाइन और ऑटोमेशन सिस्टम इसे बेहद सुरक्षित बनाता है. इसके केबिन में रेस्ट रूम होगा. टेलिस्कोप होगा.

Pic Credit: Space Perspective

बड़े इंटरैक्टिव स्क्रीन्स और सोफे लगे होंगे. इनके अलावा कई अन्य तरह की सामान्य जरूरतों की सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Pic Credit: Space Perspective

बड़े इंटरैक्टिव स्क्रीन्स और सोफे लगे होंगे. इनके अलावा कई अन्य तरह की सामान्य जरूरतों की सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Pic Credit: Space Perspective

यह गोलाकार अंतरिक्षयान 8 यात्री और एक पायलट को लेकर अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएगा.

Pic Credit: Space Perspective

यह असल में पूरी तरह अंतरिक्ष में नहीं ले जाएगा. लेकिन उसके ठीक नीचे तक की यात्रा कराएगा.

Pic Credit: Space Perspective

सीट की बुकिंग के लिए आपको 79 हजार रुपये देने होंगे लेकिन बाद में आपको सीट कन्फर्म करने, यात्रा करने और स्पेस लग्जरी का मजा लेने के लिए बाकी के बचे हुए पैसे देने होंगे.

Pic Credit: Space Perspective

इस यान की टिकट को अब तक 900 लोगों ने खरीद लिया है. इसके टिकट की कीमत काफी कम है.

आप सिर्फ 1.25 लाख डॉलर्स यानी 99.9 लाख रुपये देकर 6 घंटे की अंतरिक्ष यात्रा कर सकते हैं.

Pic Credit: Space Perspective

सशिप नेपच्यून में 360 डिग्री पर देखने की व्यवस्था होगी. रिक्लाइनर आरामदायक कुर्सियां होंगी.

Pic Credit: Space Perspective

कैप्सूल के मेन डेक के नीचे वॉशरूम भी होगा. इसके अलावा एंटी-ग्लेयर खिड़कियां होंगी, जिसके जरिए लोग अंतरिक्ष से धरती को देख सकेंगे.

Pic Credit: Space Perspective
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More