Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX ने हाल में Starship की लॉन्चिंग की. दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट की लॉन्चिंग से लॉन्च पैड की जमीन में गड्ढा हो गया.
इतनी धूल निकली जैसे किसी ज्वालामुखी से विस्फोट हुआ हो. टेक्सास का पोर्ट इसाबेल शहर लॉन्चिंग बेस से नजदीक है. इसलिए वहां पर धूल ही धूल जमा हो गई.
शहर के प्रशासन ने बोला कि इस धूल से तात्कालिक तौर पर किसी तरह से सेहत को नुकसान नहीं पहुंचेगा. लेकिन धूल तो फैली है.
रॉकेट छूटने के बाद ढेर सारा धूल और कचरा तेजी से फैला. इसकी वजह से करीब 10 किलोमीटर तक धूल का गुबार फैल गया.
हवा की गति उसी दिशा में होने की वजह से धूल शहर की ओर पहुंच गई. पोर्ट इसाबेल की निवासी शैरोन अल्मागुएर ने कहा कि वह नजारा बेहद डरावना था.
लोगों की कार के ऊपर भूरे रंग की धूल की परत जमा हो गई. यह एक तरह का छोटा भूकंप था. जिससे कई लोगों की खिड़कियां भी टूट गईं.
लोगों को खिड़कियां सही कराने के लिए सैकड़ों डॉलर्स खर्च करने पड़ेंगे. लोगों ने लॉन्च के बाद हुए डरावने अनुभव शेयर करते हुए क्या कहा, नीचे जानिए.