SpaceX Dragon Spacecraft से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, इसके बारे में जानें सबकुछ

18 Sep 2024

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को अगले साल फरवरी में धरती पर वापस लाया जाएगा.

इन्हें लाने के लिए SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल को भेजा जाएगा.

वही स्पेसक्राफ्ट जिसने आम आदमी को धरती से 737 km ऊपर अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने का मौका दिया.

सुनीता को लाने वाले मिशन का नाम है- Crew-9. इसकी लॉन्चिंग 24 सितंबर 2024 को होगी.

पहले इसमें चार एस्ट्रोनॉट्स जा रहे थे. अब सिर्फ दो ही जाएंगे. ताकि लौटते समय सुनीता और बुच को ला सकें.

जिन दो एस्ट्रोनॉट्स को रोका गया है, उन्हें अगले मिशन के लिए असाइन कर दिया गया है.

नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 47 बार लॉन्च हो चुका है.

नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 47 बार लॉन्च हो चुका है.