SpaceX ने समंदर में गिराया अपना रॉकेट, सामने आया वीडियो

21 Nov 2024

Credit: SpaceX

SpaceX ने अपने Starship Rocket की 19 नवंबर 2024 को लॉन्चिंग की. स्टारशिप बादलों के ऊपर तक गया. इसके बाद वापस खुद से नीचे आया.

Credit: SpaceX

कैच टावर पर लैंड करने के बजाय स्टारशिप पहले से तैयार प्लान के मुताबिक समंदर की तरफ मुड़ गया. इस दौरान उसकी प्री-प्लान्ड डायवर्ट मैन्यूवर किया गया. यानी तय जगह से अलग जाना था.

Credit: SpaceX

ये अलग जगह थी मेक्सिको की खाड़ी, जिसमें स्टारशिप ने सॉफ्ट स्प्लैशडाउन किया.  इसके पीछे स्पेसएक्स का क्या मकसद है वो तो नहीं बताया गया लेकिन भविष्य में इस यान को पानी में सुरक्षित लैंडिंग कराने की तैयारी चल रही है.

Credit: SpaceX

स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. यही भविष्य में इंसानों को मंगल तक ले जाएगा.

Credit: SpaceX

इसकी ऊंचाई 394 फीट है. व्यास 29.5 फीट है. यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा है. ऊपर वाला हिस्सा जिसे स्टारशिप कहते हैं. यह अंतरिक्ष में यात्रियों को लेकर मंगल तक जाएगा. इसमें 1200 टन ईंधन आता है.

Credit: SpaceX

दूसरा हिस्सा है सुपर हैवी. यह 226 फीट ऊंचा रॉकेट है. जो रीयूजेबल है. यानी यह स्टारशिप को एक ऊंचाई तक ले जाकर वापस आ जाएगा. इसे 33 रैप्टर इंजन ऊर्जा प्रदान करते हैं.

Credit: SpaceX

यह स्टारशिप को अंतरिक्ष में छोड़कर वायुमंडल पार करते हुए वापस स्टारबेस पर या समुद्र में मोबाइल डॉक पर लैंड करता है.

Credit: SpaceX