11 Sep 2024
SpaceX ने अपने महत्वपूर्ण मिशन Polaris Dawn को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग केप केनवरल से फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिए की गई.
अब 12 सितंबर को अंतरिक्ष में पहली निजी सिविलियन स्पेस वॉक की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस मिशन के पीछे एलन मस्क का मकसद क्या है?
पोलैरिस डॉन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल (Dragon Crew Capsule) में जाएंगे.
इन यात्रियों के नाम हैं- कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस औऱ अन्ना मेनन. आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं. वो इस मिशन की फंडिंग भी कर रहे हैं.
पोटीट अमेरिकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. गिलिस और मेनन दोनों ही स्पेसएक्स के इंजीनियर्स हैं.
आइसैकमैन और गिलिस पहली बार निजी स्पेसवॉक करेंगे. यानी अंतरिक्ष में टहलेंगे. इस समय ड्रैगन कैप्सूल की ऊंचाई करीब 1400 km होगी.
अपोलो काल के बाद अब तक का यह सबसे ऊंचा क्रू मिशन है. पोटीट, गिलिस और मेनन पहली बार अंतरिक्ष में गए हैं. आइसैकमैन साल 2021 के सितंबर में हुई इंस्पीरेशन 4 मिशन में अंतरिक्ष में गए थे.