16 Sep 2024
SpaceX के पोलैरिस डॉन मिशन ने नया कीर्तिमान बनाया है. पहली बार पृथ्वी से 737 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में आम नागरिकों ने स्पेसवॉक किया है.
अपोलो मिशन पूरा होने के 50 साल बाद ऐसा अनोखा काम हो रहा है. नए एडवांस प्रेशराइज्ड सूट में मिशन कमांडर जारेड आइसैकमैन ने पहले स्पेसवॉक की. इसका Video सामने आया है.
SpaceX ने 10 सितंबर 2024 को पोलैरिस डॉन (Polaris Dawn) को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग केप केनवरल से की गई. इसमें फॉल्कन-9 रॉकेट की मदद ली गई. यह एक ऐतिहासिक मिशन है.
12 सितंबर को इस मिशन के तहत पहली बार निजी कंपनी से निजी यात्रा पर जाने वाले आम नागरिक अंतरिक्ष में चहलकदमी (Civilian Spacewalk) करेंगे.
पोलैरिस डॉन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल (Dragon Crew Capsule) में गए हैं.
इन यात्रियों के नाम हैं- कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस औऱ अन्ना मेनन. आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं. वो इस मिशन की फंडिंग भी कर रहे हैं.