SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो

24 Dec 2024

Credit: ISRO

ISRO SpaDeX मिशन की पुरजोर तैयारी कर चुका है. PSLV-C60 रॉकेट पहले लॉन्चपैड पर तैनात है. लॉन्चिंग की तारीख बताई नहीं गई है.

Credit: ISRO

इस मिशन में दो सैटेलाइट हैं. पहला चेसर दूसरा टारगेट. चेसर सैटेलाइट टारगेट को पकड़ेगा. उससे डॉकिंग करेगा. 

Credit: ISRO

इस प्रयोग से फ्यूचर में इसरो ऑर्बिट छोड़ अलग दिशा में जा रहे हिस्से को वापस कक्षा में लाने की तकनीक मिल जाएगी. साथ ही ऑर्बिट में सर्विसिंग और रीफ्यूलिंग का ऑप्शन भी खुल जाएगा.

Credit: ISRO

स्पेडेक्स तय करेगा कि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन कैसे बनेगा और चंद्रयान-4 कैसे जाएगा. स्पेडेक्स मिशन में दो अलग-अलग स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में जोड़कर दिखाया जाएगा.

Credit: ISRO

चंद्रयान-4 के लिए अंतरिक्ष में डॉकिंग बहुत जरूरी तकनीक है. डॉकिंग मतलब जो अलग-अलग हिस्सों को एक दूसरे की तरफ लाकर उसे जोड़ना.

Credit: ISRO

अंतरिक्ष में दो अलग-अलग चीजों को जोड़ने की ये तकनीक ही भारत को अपना स्पेस स्टेशन बनाने में मदद करेगी. साथ ही चंद्रयान-4 प्रोजेक्ट में भी हेल्प करेगी. 

Credit: ISRO