वैज्ञानिकों ने ऐसे वायरस खोजे हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. इनका नाम माइरसवायरस है.
माइरस का मतलब विचित्र होता है. ये वायरस समुद्रों में प्लैंकटॉन्स को संक्रमित कर चुके हैं.
चाहे वह आर्कटिक महासागर हो या अंटार्कटिक. हर जगह ये वायरस मौजूद हैं.
ये माइरसवायरस वायरसों के बड़े समूह डुप्लोडीएनएवीरिया का हिस्सा हैं.
इसी बड़े समूह में हर्पिस वायरस भी आते हैं. जो बड़े पैमाने पर जानवरों और इंसानों को बीमार और संक्रमित करते हैं.
हर्पिस वायरस और माइरसवायरस एक दूसरे से जेनेटिक रिश्ता रखते हैं.
साइंटिस्ट्स के मुताबिक, ये बेहद अलग वायरस है. इससे पहले कभी ऐसा कोई वायरस नहीं देखा गया है.
यह दो बड़े वायरस समूह का क्रॉसब्रीड है. इस वायरस को लेकर वैज्ञानिकों की क्या राय है? जानने के लिए नीचे क्लिक करें.