'क्या बकवास खाना है!' पसंद का भोजन न मिलने पर हम लोग अक्सर यह कहते सुनाई देते हैं.
ऊपर वाले को शुक्रिया कहें कि इंसानों को इतनी समझ मिली कि उन्होंने अनाज, साग-सब्जियां उगाना शुरू किया.
दरअसल, 1.70 लाख साल पहले इंसान घोंघे खाता था. वो भी इसलिए कि ये आसानी से पकड़े जाते थे.
एक शोध के मुताबिक, होमो सेपियन्स के ज़मीन पर पाए जाने वाले घोंघे खाने के सबसे पुराने प्रमाण अफ्रीका और यूरोप से मिलते हैं.
ये प्रमाण 49,000 और 36,000 साल पुराने हैं. लेकिन लाखों साल पहले, दक्षिण अफ्रीका की चट्टानों में रहने वाले इंसान इन घोंघों को भूनकर खाते थे.
दक्षिण अफ्रीका की सीमा पर पाई गई गुफा की जब खुदाई की गई, तब वहां घोंघे के खोल के टुकड़े मिले.
लाखों साल पहले इंसानों के खानपान से जुड़ी और भी क्या दिलचस्प बातें पता चलीं, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.