Sunita Williams के लिए खतरा! Space Station पर लीक हो रहा है  रूसी मॉड्यूल

28 Nov 2024

Credit: NASA

Space Station पर Sunita Williams समेत सभी अंतरिक्षयात्रियों के लिए खतरा है. इसे ठीक करने के बजाय नासा और रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस आपस में मनमुटाव करके बैठे हैं.

Credit: PTI

ये लीकेज स्पेस स्टेशन के रूसी मॉड्यूल PrK में हो रही है. जो Zvezda सर्विस मॉड्यूल को स्पेस स्टेशन से जोड़ता है.

Credit: NASA

नासा और रूसी स्पेस एजेंसी इस लीक के बारे में 2019 से जान रहे हैं. लेकिन इस लीक के पीछे की वजह अब तक नहीं खोजी जा सकी है.

Credit: NASA

कई बार इस लीकेज की वजह से स्पेस स्टेशन को खतरा आया है. लीकेज की जगह को सील करने की भी कोशिश की गई. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Credit: NASA

नासा के रिपोर्ट के मुताबिक, इस लीक की वजह से स्टेशन साल 2030 तक काम करने लायक नहीं बचेगा. रूसी मॉड्यूल से हर दिन 0.9 से 1.1 किलोग्राम हवा निकल रही है. 

Credit: NASA

इसकी वजह से स्पेस स्टेशन का संतुलन बिगड़ रहा है. इस साल अप्रैल में यह लीकेज 1.7 किलोग्राम प्रति दिन में बदल गया था. अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो हवा निकलने की गति बढ़ सकती है. 

Credit: NASA

नासा इस प्लान में भी है कि वह SpaceX के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में एक्स्ट्रा पैलेट सीट लगाए और अपने एस्ट्रोनॉट्स को बचाकर धरती पर वापस ले आए. 

Credit: NASA