स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स कैसे लौटेंगी धरती पर? जानिए इमरजेंसी प्लान

13 Aug 2024

Credit: Reuters

5 जुलाई 2024 को सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर एक खराब स्पेसक्राफ्ट से किसी तरह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे. आठ दिन रुकने का प्लान था. 

Credit: Reuters

बोईंग स्टारलाइनर कैप्सूल, जिससे वे ऊपर गए थे, वह खराब हो गया. वह अभी वहां फंसे हुए हैं. वैसे नासा कह रहा है कि सितंबर में उन्हें धरती पर लाने का प्रयास किया जाएगा.

Credit: AP

बोईंग स्टारलाइनर में आई हीलियम लीक और थ्रस्टर्स की दिक्कत की वजह से यह देरी हुई, लेकिन हो सकता है कि 8 दिन की यात्रा 8 महीने में बदल जाए. नासा ने तारीख नहीं बताई है.

Credit: Reuters

अगर स्टारलाइनर सही नहीं होता है तो SpaceX के क्रू ड्रैगन मिशन के जरिए दोनों को धरती पर लाया जाएगा. लेकिन इसमें फरवरी 2025 तक का समय लग सकता है. 

Credit: AP

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक स्पेसक्राफ्ट सितंबर में जाने वाला है. इसमें भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत तीन और एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे.

Credit: Reuters

संभावना है कि जब स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल वापस आए तो उसमें दोनों धरती पर लौट आएं. सुनीता और विलमोर स्पेस स्टेशन पर स्वस्थ हैं. उनको किसी बात का खतरा नहीं है.

Credit: Reuters