टेम्बा बावुमा ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में अपनी शतकीय सूखे को खत्म कर दिया है.
PIC: Getty/AFPसाउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया.
शतकीय पारी खेलने के बाद टेम्बा बावुमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका जश्न देखते बनता था.
बावुमा के इस पारी को देखकर उनके पिता वुयो बावुमा भी काफी प्रसन्न थे. बेट के शतक पर उन्होंने तालियां बजाईं.
सोशल मीडिया पर इस स्पेशल मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
चौंकाने वाली बात यह है कि 32 साल के टेम्बा बावुमा के टेस्ट करियर का यह महज दूसरा शतक है.
इससे पहले टेम्बा बावुमा ने जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था.