आजतक साइंस डेस्क
साल 1995 से 2005 के बीच कनाडाई फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून 33 बार टाइटैनिक के मलबे तक गोता लगा चुके हैं.
Credit: Atlantic Production/Magellan
जेम्स कैमरून व्यक्तिगत तौर पर टाइटैनिक से एक खास चीज निकाल कर लाना चाहते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने जेम्स कैमरून से कुछ सवाल-जवाब किए. जिमें यह खुलासा हुआ कि कैमरून टाइटैनिक के मलबे से क्या खास चीज निकाल कर लाना चाहते हैं.
जेम्स ने बताया कि टाइटैनिक के बो और स्टर्न वाले हिस्से में एक शानदार वायरलेस सिस्टम है. इसका नाम मैरकोनी सेट है.
इसी सेट के जरिए रेस्क्यू शिप कैरपैथिया को SOS सिग्नल भेजा गया था. इससे ही टाइटैनिक की असली पोजिशन का पता चला था.
इसी सिस्टम के जरिए 700 लोगों की जान बचाई जा सकी थी.
जेम्स ने कहा कि उन्होंने कई रिमोटली ऑपरेटेड समुद्री ड्रोन मैरकोनी सेट की खोज में भेजे लेकिन उसे सिर्फ देख पाए, लेकिन निकाल नहीं पाए.
जेम्स ने कहा कि यह यंत्र ऐसा है जिसे निकाल कर लोगों के सामने रखना चाहिए. इसे आराम से निकाला जा सकता है.
जेम्स ने आगे बताया कि बिना मलबे को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए इसे निकाला जा सकता है. उनका कहना है कि जहाज का यह हिस्सा तेजी से खराब हो रहा है, कुछ सालों में मैरकोनी सेट समुद्र में धंस जाएगा. फिर निकालना मुश्किल होगा.
Titanic, Titanic Ruins, James Cameron, Hollywood Director James Cameron, Titan submersible, ruins of Titanic, what james cameron wants to bring up from titanic, जेम्स कैमरून, टाइटैनिक, डूबा हुआ टाइटैनिक जहाज, टाइटैनिक जहाज का मलबा, फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून,