04 Oct 2024
Credit: Reuters
बाढ़ बारिश से हम सब परेशान है. वायुमंडल में भाप की मात्रा बढ़ जाने से बारिश की आशंका ज्यादा हो जाती है. ऐसे में जापान की तकनीक से बनी कैथेड्रल की सुरंगें हमें बाढ़ से बचाती हैं.
Credit: Reuters
हाल ही में 30 अगस्त की सुबह 5 बजे टाइफून शन्शान की वजह से टोक्यो में खूब बारिश हुई. वहां बहने वाली दो नदियों में बाढ़ की नौबत आ गई.
Credit: freepik
लेकिन टोक्यो में जमीन के नीचे बने टेंपल ने शहर को पानी में डूबने से बचा लिया. इस टेंपल को कैथेड्रल और श्राइन भी कहा जाता है. इसके अंदर 59 विशालकाय खंभे हैं. हर खंभे का वजन 500 टन है. ऊंचाई 59 फीट है.
Credit:Reuters
जब भी नजदीक की नदी में बाढ़ आती है. ओवरफ्लो हो रहा पानी इस 6.3 किलोमीटर लंबी कैथेड्रल में आ जाता है. इसमें पानी जमा हो जाता है. जिसे बाद में मौसम ठीक होने पर निकाल दिया जाता है.
Credit: Reuters
कैथेड्रल का आधिकारिक नाम मेट्रोपॉलिटन आउटर एरिया अंडरग्राउंड डिस्चार्ज चैनल (MOAUDC) है. जब भी टोक्यो पर समुद्री बाढ़ या बारिश की वजह से अचानक आने वाली बाढ़ का खतरा महसूस होता है, कैथेड्रल सिस्टम को एक्टिव कर देंते हैं.
Credit: Reuters
कैथेड्रल कॉम्प्लेक्स को बनने में 13 साल लगे हैं. इसमें करीब 13,687 करोड़ रुपए लगे हैं. यह साल 2006 में ऑनलाइन हुआ. यानी पूरी तरह से काम कर रहा है.
Credit: Reuters
बढ़ते तापमान के वजह से बाढ़ बारिश से बचने के लिए ऐसी तकनीक काफी फायदेमंद साबित होती है. ऐसे में इस तरह की तकनीक की जरूरत पूरी दुनिया को है. ताकि लोगों को शहरी बाढ़ से बचाया जा सके.
Credit: freepik