टोक्सोप्लाज्मा गोंडी वो पैरासाइट है जो दुनिया के आधे मनुष्यों में छिपा होता है. हालांकि, इसके लक्षण शायद ही कभी दिखते हों.
लेकिन अगर यह पैरासाइट चूहों को संक्रमित करता है, तो यह उनके माइंड पर कंट्रोल करके उनके व्यवहार को बदल सकता है.
यह पैरासाइट अपनी निष्क्रिय और रक्षात्मक स्थिति में होने की वजह से आजीवन इंसान के शरीर में रह सकता है.
अक्सर इस पैरासाइट को 'माइंड-कंट्रोल पैरासाइट' (Mind control parasite) कहा जाता है.
चूहों में टी. गोंडी दिमाग पर कब्जा कर लेता है और उन्हें खुद बिल्लियों के सामने ले जाता है, ताकि वे उनका भोजन बन सकें.
शोधकर्ता दावा कर रहे हैं कि वो मनुष्यों में टी. गोंडी संक्रमण का इलाज करने के करीब हैं.
कुछ शोध बताते हैं कि इससे इंसानों में आक्रामकता, इंपल्सिव बिहेवियर और सिज़ोफ्रेनिया जैसी चीज़ें हो सकती हैं. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.