टेक्सास इन दिनों भयानक सर्दियां झेल रहा है.
बर्फीले तूफानों की वजह से पेड़ों से पत्तियां गायब हैं.
Pic credit: Getty imagesपिछले साल आए टेक्सास फ्रीज नाम के बर्फीले तूफान के बाद से यहां पर रात-बिरात पेड़ों में विस्फोट की घटनाएं होने लगीं.
Pic credit: Getty imagesपेड़ फट रहे थे. ऐसी आवाजें आती थीं, जैसे फायरिंग हो रही हो.
Pic credit: Getty imagesवैज्ञानिकों की माने तो पेड़ों में विस्फोट होना कोई बड़ी बात नहीं है.
Pic credit: Getty imagesठंडे इलाकों में अक्सर ऐसा होता है. लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं होती.
Pic credit: Getty imagesअसल में जब सर्दियों में तापमान गिरता है तब पेड़ों के अंदर मौजूद तरल पदार्थ यानी सैप जमने लगते हैं.
Pic credit: Getty imagesछाल की परतों के अंदर जब जमाव शुरु होता है तब कोशिकाएं फैलने लगती हैं.
Pic credit: Getty imagesयह प्रक्रिया जड़ों, तने से लेकर शाखाओं तक होती है.
Pic credit: Getty imagesलगातार सैप के जमने और छालों की परतों के फैलने की वजह से दबाव बढ़ता चला जाता है.
Pic credit: Getty imagesशाखाएं टूटती हैं. कई बार तो पूरा का पूरा पेड़ ही फट जाता है. यह इतनी तेजी से होता है कि विस्फोट की आवाज आती है.
Pic credit: Getty images