अंतरिक्ष में होगी 4 शैतानों की टक्कर, खत्म होंगी आकाशगंगाएं
By: aajtak.in
March 17, 2023
NASA के चंद्र एक्स-रे ऑब्जरवेटरी के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में जो नजारा देखा, वो भयावह और हैरान करने वाला है.
ब्लैक होल्स के दो जोड़े तेजी से एकदूसरे की तरफ बढ़ रहे हैं. ये अपने साथ चार आकाशगंगाओं को भी खींच ला रहे हैं.
यानी इनके बीच जो टक्कर होने वाली है, वैसा नजारा अंतरिक्ष में अब तक इंसानों ने अपने इतिहास में कभी नहीं देखा.
चार ड्वार्फ गैलेक्सी ब्लैक होल्स एकदूसरे की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. टकराने के बाद ये और विशालकाय बन जाएंगे.
ब्लैक होल्स का पहला जोड़ा Abell 133 धरती से 76 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. दूसरा जोड़ा Abell 1758S है. ये 320 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है.
Abell 1758S के ब्लैक होल्स का नाम है Elstir और Vinteuil. Abell 133 के ब्लैक होल्स का नाम है Mirabilis.
अब ये चारों ब्लैक होल्स और उनके अंदर मौजूद चार आकशगंगाएं टकराकर और ज्यादा बड़ा ब्लैक होल और आकाशगंगा बनाएंगे.
इन शैतानों की टक्कर भयावह तो होगी ही. ये भविष्य में और बड़ा शैतान बनकर उभरेंगे. अंतरिक्ष का नक्शा बदल देंगे.
इनकी टक्कर से आकाशगंगा, ब्लैक होल्स और तारों के बनने और खत्म होने के कई रहस्य खुलने वाले हैं.
ब्लैक होल्स का निर्माण किसी बहुत बड़े तारे के टूटने की वजह से होता है. फिर ये भूखे शेर की तरह तारों, ग्रहों, धूल और गैस का शिकार करता है.
प्राचीन अंतरिक्ष में बहुत सी ड्वार्फ आकाशगंगाएं और ब्लैक होल्स समय बीतने के साथ बड़े होते चले गए हैं.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो