5 Dec 2022 By: Aajtak.in

ऐसा जेट किसी के पास नहीं! देखें यूएस का 'अदृश्य' हमलावर 

इस फोटो में जो विचित्र सा प्लेन दिख रहा है. वो दुनिया का सबसे आधुनिक बमवर्षक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अमेरिका के इस विमान की सबसे बड़ी खासियत है किसी भी राडार की जकड़ या पकड़ में न आना. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यानी दुश्मन के घर में जाकर बम गिराकर चला आएगा. किसी को कानो कान खबर भी नहीं होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब तक किसी भी देश के पास ऐसा बॉम्बर नहीं है. यह दुनिया के किसी भी देश में जाकर बम गिरा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर पूरी तरह से इंटरनेट से कनेक्टेड है. ऐसे छह विमान बनाए गए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके चारों तरफ ऐसे पदार्थ और धातु का इस्तेमाल किया गया है, जो राडार की पकड़ में नहीं आता. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें लगाए गए सॉफ्टवेयर, तकनीक, इंजीनियरिंग सभी कुछ सिर्फ एक जगह पर बैठ नियंत्रित किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस फाइटर की स्पीड, रेंज, हथियारों की ताकत आदि के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram