ऐसा जेट किसी के पास नहीं! देखें यूएस का 'अदृश्य' हमलावर
इस फोटो में जो विचित्र सा प्लेन दिख रहा है. वो दुनिया का सबसे आधुनिक बमवर्षक है.
अमेरिका के इस विमान की सबसे बड़ी खासियत है किसी भी राडार की जकड़ या पकड़ में न आना.
यानी दुश्मन के घर में जाकर बम गिराकर चला आएगा. किसी को कानो कान खबर भी नहीं होगी.
अब तक किसी भी देश के पास ऐसा बॉम्बर नहीं है. यह दुनिया के किसी भी देश में जाकर बम गिरा सकता है.
बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर पूरी तरह से इंटरनेट से कनेक्टेड है. ऐसे छह विमान बनाए गए हैं.
इसके चारों तरफ ऐसे पदार्थ और धातु का इस्तेमाल किया गया है, जो राडार की पकड़ में नहीं आता.
यह पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है.
इसमें लगाए गए सॉफ्टवेयर, तकनीक, इंजीनियरिंग सभी कुछ सिर्फ एक जगह पर बैठ नियंत्रित किया जा सकता है.
इस फाइटर की स्पीड, रेंज, हथियारों की ताकत आदि के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है.