Cope India मिलिट्री एक्सरसाइज में भाग लेने दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान B-1B लांसर अमेरिका से भारत पहुंचा है.
लंबी दूरी का यह बमवर्षक विमान किसी भी तरह के गाइडेड, परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है.
B-1B लांसर बमवर्षक लंबी दूरी का विमान हैं. सामान्य भाषा में अमेरिकी सैनिक इसे बोन (Bone) कहते हैं.
अमेरिका के पास ऐसे 104 बमवर्षक हैं. इसे उड़ाने के लिए चार क्रू लगते हैं. इसकी लंबाई 146 फीट है.
विमान का विंग्स्पैन 137 फीट है. ऊंचाई 34 फीट है. जब इसमें हथियार नहीं लगे होते तब इसका वजन 87,090 किलोग्राम रहता है.
हथियारों के साथ वजन 2.16 लाख किलोग्राम हो जाता है. 40 हजार फीट की ऊंचाई पर यह 1531 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ता है.
यह एक बार में 9400 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. अगर हथियार न लगे हों तो 12 हजार किलोमीटर तक चला जाता है.
अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह एक मिनट में 5678 फीट तक पहुंच जाता है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.