फोटो सोर्स: अन्स्प्लैश/गेटी

26 जून 2023

में

Covid महामारी में अमेरिकियों ने खरीदे सबसे ज्यादा हथियार

2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से बदहाल थी तब अमेरिका में हथियार खरीदने की होड़ लगी थी.

उस वर्ष अमेरिका ने 2.20 करोड़ बंदूकें बेंची, जो 2019 की तुलना में 64% प्रतिशत अधिक था.

2020 में बन्दूक से मरने वालों कि गिनती 19,350 थी, जबकि 2019 में 14,392 थीं. 

अगर बात करें 2021 कि तो बंदूकों से मारे जाने वाले लोगों कि संख्या 48,830 हो गई थी.

अमेरिकी लोग आत्मरक्षा के लिए हैंडगन खरीदते है. 2020 में कोरोना को लेकर डर बहुत था. 

कोरोना से मरने के डर से लोग खुदकुशी करने के लिए भी हथियार खरीद रहे थे. 

2021 में 26,328 लोगों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. जबकि, हत्याओं की संख्या 48,830 थी. 

शोधकर्ताओं का कहना है कि बंदूक का पास में रखना हत्या और आत्महत्या दोनों को बढ़ावा देता हैं.

द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में 1993 के एक पेपर में पाया गया कि घर में बंदूक रखने से हत्या का जोखिम 2.7 गुना बढ़ जाता है.