14 Feb, 2023 By: aajtak.in

F-35: भारत की जमीन पर अमेरिकी 'बाहुबली'! देखें कितना खतरनाक

बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो के 14वें एडिशन में अमेरिकी फाइटर जेट F-35 लाइटनिंग II भी नजर आया. 

यह पांचवें जनरेशन का फाइटर जेट है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है. 

F-35 दिखने के बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि क्या अमेरिका यह फाइटर जेट भारत को ऑफर कर सकता है?

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. अधिकतम गति 1975 KM/घंटा है. 

इस बेहद खतरनाक फाइटर जेट की कॉम्बैट रेंज 1239 KM है. यह विमान अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 

इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है. जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है. इसमें चार तरीके के बम लगाए जा सकते हैं.

इसमें चार अंदरूनी और छह बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं. हवा से हवा, हवा से सतह, हवा से शिप और एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की जा सकती है.