Virgin Galactic
वर्जिन गैलेक्टिक ने पहली बार अंतरिक्ष में कॉमर्शियल उड़ान भरी. इस अंतरिक्ष यात्रा पर तीन लोग गए थे. तीनों इटली के रहने वाले हैं.
वर्जिन गैलेक्टिक के विमान वीएसएस यूनिटी ने मेक्सिको के रेगिस्तान के ऊपर 80 किलोमीटर की उड़ान भरी. पूरा मिशन 90 मिनट का था.
यात्रियों में इटैलियन एयरफोर्स कर्नल वॉल्टर विलाडी, एयरफोर्स लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेलो लैंडोल्फी और डॉक्टर पैंटालियोन कारलूसी गए थे.
वीएसएस यूनिटी को पायलट माइकल मासुची और निकोला पेसिल उड़ा रहे थे. 75 मिनट के बाद विमान अंतरिक्ष से नीचे आने लगा था.
यूनिटी दो इंजन वाला प्लेन है. 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तीनों यात्रियों को ग्रैविटी खत्म होने का एहसास हुआ.
पायलट ने कहा कि हम अंतरिक्ष में आ गए हैं. इसके बाद तीनों ने थोड़ी देर तक अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी में तैरते रहे.