Aajtak.in
भारत के मिशन चंद्रयान-3 पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. इस बीच लोगों के दिमाग में तरह-तरह के सवाल आ रहा है.
लोगों के दिमाग में ये सवाल आ रहे हैं कि क्या चांद पर भी पृ्थ्वी की तरह हवा, पानी, गर्मी, सर्दी है?
इस पर नासा का कहना है कि चांद पर भीषण गर्मी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड दोनों ही बात आम हैं. यहां के तापमान में बदलाव बहुत तेजी से होता है.
चांद का वातावरण लगभग खाली है, लेकिन पूरी तरह से नहीं. चंद्रमा के चारों ओर गैस की बमुश्किल मौजूद परत को बाह्यमंडल कहा जाता है.
चंद्रमा का बाह्यमंडल सूर्य की ऊर्जा को बहुत कम फैलाता है इसलिए चांद पर सूर्य की रोशनी और छाया वाले क्षेत्रों के बीच अंतर बहुत अधिक है.
चंद्रमा के भूमध्य रेखा के पास तापमान दिन के उजाले में 250°F (121°C) तक बढ़ सकता है और फिर रात के बाद -208°F (-133°C) तक गिर सकता है.
चंद्रमा के ध्रुवों के पास गहरे गड्ढों में, स्थायी छाया सतह को और भी ठंडा रखती है. यहां नासा ने -410°F (-246°C) से कम तापमान मापा है.
चांद पर कुछ इलाके हमेशा अंधेरे में रहने वाले हैं. जहां अरबों साल पुरानी बर्फ हो सकती है.