साल के आखिरी पूरे चांद को Cold Moon कहा जाता है. यह इस साल का 13वां और आखिरी पूर्ण चंद्रमा बीती रात दिखाई दिया.
ये आसमान में बाकी सभी चंद्रमाओं की तुलना में ज्यादा ऊंचाई पर दिखाई देता है. आइए जानते हैं इस Full Moon का ठंड से क्या कनेक्शन है, जो इसे कोल्ड मून कहा जा रहा है.
26 दिसंबर 2023 को इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्रमा (Full Moon) दिखाई दिया. इसे कोल्ड मून (Cold Moon) भी कहा जाता है.
यह चंद्रमा 27 दिसंबर 2023 को भी अधिक चमकदार दिखाई देगा. साथ ही यह दोनों रातों में आसमान में अपने सबसे ऊंचें प्वाइंट पर होगा.
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह चंद्रमा जेमिनी नक्षत्र की दिशा में निकलेगा. इसे देखने के लिए किसी यंत्र की जरूरत नहीं है.
लेकिन अगर आपको इसकी चमक और सतह को ढंग से देखना है तो आप दूरबीन या छोटे टेलिस्कोप की मदद भी ले सकते हैं.
22 दिसंबर को शुरू हुए विंटर सोल्सटिस के बाद के उत्तरी गोलार्ध में दिखने वाले पूर्ण चंद्रमा को कोल्ड मून कहा जाता है. क्योंकि यह सर्दियों में दिखता है.
कोल्ड मून को सिर्फ इसी नाम से नहीं जाना जाता. इसे नाइट मून (Night Moon) भी कहते हैं. क्योंकि 22 दिसंबर के विंटर सोल्सटिस के बाद रात लंबी होने लगती हैं.
इसके अलावा इसे ड्रिफ्ट क्लियरिंग मून (Drift Clearing Moon), होर फ्रॉस्ट मून (Hoar Frost Moon), स्नो मून (Snow Moon) और विंटर मेकर मून (Winter Maker Moon) भी बुलाते हैं.
अगला फुल मून 25 जनवरी 2024 को दिखेगा. जिसे वोल्फ मून (Wolf Moon) बुलाया जाएगा. यह अगले साल दिखने वाले 12 पूर्ण चंद्रमाओं में से पहला होगा.