Byline: aajtak.in
क्या आपने 'डूम्स डे वॉल्ट' के बारे में सुना है? इसे ग्लोबल सीड वॉल्ट भी कहा जाता है.
Credit: croptrust.org
आर्कटिक सागर के पास नॉर्वे के स्पिट्सबर्गन आइलैंड पर रखा गया है.
Credit: croptrust.org
'डूम्स डे वॉल्ट' अनाज, फल, सब्जियों और हर्ब्स के बीजों का ग्लोबल बैंक लॉकर है.
फरवरी 2008 में जब ये तिजोरी बनी, तब से अब तक इसमें 100 देश शामिल हो चुके हैं.
Credit: croptrust.org
जो भी देश अपना बीज संरक्षित कराना चाहते हों, उन्हें एक फीस देनी होती है.
साथ में नॉर्वे सरकार के साथ एक एग्रीमेंट साइन करना होता है, जो बीजों की क्वालिटी और उनके प्रिजर्वेशन पर होता है.
यहां एक बार बीज जमा कराने के बाद देश जब-तब उसे मांग नहीं सकते हैं.