बर्फ के फूल देखकर आप भी कहेंगे वाह! जानें क्या होते हैं Frost Flowers

24 Jan 2024

तस्वीर में आपको कमल जैसे फूल दिख रहे हैं. ये कमल नहीं बल्कि बर्फ से बने फूल हैं. 

Frost Flowers

ये आर्कटिक सागर में उगते हैं. आइए जानते हैं कि ये फूल कैसे बनते हैं.

Frost Flowers

इन फूलों को फ्रॉस्ट फ्लावर, आइस फ्लावर या सी-आइस कहते हैं. ये फूल हर जगह नहीं उगते, दुर्लभ होते हैं.

Frost Flowers

आमतौर पर ये फूल 3 से 4 सेंटीमीटर व्यास के होते हैं. ये गुच्छों में उगते हैं. कई बार पानी की सतह पर. कई बार गीली जमीन पर. कई बार ठंडे समुद्री किनारों के पास. 

Frost Flowers

ये असल में पतले-पतले बर्फ की परतें होती हैं, जो बेहद कम तापमान में बनती है. खासतौर से आर्कटिक सागर (Arctic Ocean) और उसके आसपास के इलाकों में.

Frost Flowers

जब बर्फ की पतली परतें हवा के दबाव में घूमकर फूलों जैसा रूप ले लेती हैं, तब उन्हें फ्रॉस्ट फ्लावर कहते हैं.

Frost Flowers