तस्वीर में आपको कमल जैसे फूल दिख रहे हैं. ये कमल नहीं बल्कि बर्फ से बने फूल हैं.
ये आर्कटिक सागर में उगते हैं. आइए जानते हैं कि ये फूल कैसे बनते हैं.
इन फूलों को फ्रॉस्ट फ्लावर, आइस फ्लावर या सी-आइस कहते हैं. ये फूल हर जगह नहीं उगते, दुर्लभ होते हैं.
आमतौर पर ये फूल 3 से 4 सेंटीमीटर व्यास के होते हैं. ये गुच्छों में उगते हैं. कई बार पानी की सतह पर. कई बार गीली जमीन पर. कई बार ठंडे समुद्री किनारों के पास.
ये असल में पतले-पतले बर्फ की परतें होती हैं, जो बेहद कम तापमान में बनती है. खासतौर से आर्कटिक सागर (Arctic Ocean) और उसके आसपास के इलाकों में.
जब बर्फ की पतली परतें हवा के दबाव में घूमकर फूलों जैसा रूप ले लेती हैं, तब उन्हें फ्रॉस्ट फ्लावर कहते हैं.