इतना बड़ा चांद! जानें क्या है पूरी दुनिया में दिखने वाला 'सुपरमून'

Buck Moon

04 July 2023

By: Aajtak.in

हर साल सुपरमून निकलते हैं. इनके नाम भी अलग-अलग होते हैं. 

अलग-अलग देशों में इनके नाम विभिन्न संस्कृतियों, समय और त्योहारों के हिसाब से दिए जाते हैं. 

चांद जब धरती के नजदीक आ जाता है तब उसका आकार 7 से 12 फीसदी बड़ा दिखता है.

आमतौर पर चांद की दूरी धरती से 406,300 किलोमीटर रहती है.

 जब यह दूरी कम होकर 356,700 किलोमीटर हो जाती है तब चांद बड़ा दिखाई देता है. इसलिए इसे सुपरमून कहते हैं.