25 Jan, 2023 By: Aajtak.in

खाने की ऐसी प्लेट देख आता है गुस्सा? ये मानसिक बीमारी तो नहीं 

Obsessive Compulsive Disorder

कुछ लोगों को एक प्लेट में खाने की कई चीजें आपस में मिक्स देखकर काफी उलझन होती है. 

ऐसे लोग खाते वक्त समोसा अलग और चटनी अलग प्लेट में सर्व करने की मांग करते हैं. 

खाने का हर आइटम अलग-अलग दिखने की ये सनक कई लोगों में दिख जाती है. 

इसे आसान भाषा में इसे फूड सेपरेटिजम कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम है ब्रूमोटेक्टिलोफोबिया. 

साइंस के मुताबिक ये एक तरह का ऑब्सेसिव कंप्लसिव डिसऑर्डर है, जो किसी में कम तो किसी में बहुत ज्यादा होता है. 

ऐसे लोग आमतौर पर सार्वजनिक मौकों पर खाना खाने से ही बचते हैं, या फिर अगर खाना ही पड़े तो बीमार हो जाते हैं.

2016 में एक स्टडी में पाया गया कि ऐसे अमेरिकियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो ब्रूमोटेक्टिलोफोबिया के शिकार हैं. 

ओसीडी ये एक तरह की मानसिक बीमारी है. इसके लक्षण क्या हैं? इससे जुड़ी बाकी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here