इजरायल की खतरनाक Spike-NLOS (Non-Line of Sight) मिसाइल अब भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों में लगाई जाएगी.
इन मिसाइलों से लैस हेलिकॉप्टरों के चीन और पाकिस्तानी सीमा पर तैनात किया जाएगा.
अब तक इस मिसाइल को सेनाएं कंधे पर रख कर दागती थीं. इसका वायुसैनिक वर्जन भी है.
भारत सरकार ने आपातकालीन स्थिति में 240 स्पाइक MR मिसाइल और 12 लॉन्चर्स मंगाए थे.
हेलिकॉप्टर में लगे कैनिस्टर में रखी मिसाइल का वजन होता है 34 KG. लॉन्चर का 55 KG.