Indian Navy की ताकत बनेंगे ये 6 अपकमिंग हथियार
By: ऋचीक मिश्रा
March 13, 2023
20 हजार करोड़ से 200 ब्रह्मोस मिसाइलें खरीदी जाएंगी. क्योंकि इसके 4 नौसैनिक वैरिएंट्स मौजूद हैं.
ब्रह्मोस का नौसैनिक वर्जन 200 KG वॉरहेड ले जा सकता है. इसकी गति 4321 किमी/घंटा है.
ब्रह्मोस से दुश्मन के जहाज, बंकरों, अड्डों, कैंपों, टैंकों आदि पर सीधा और सटीक हमला कर सकते हैं.
मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. हवाई कवच बनाने में ये मददगार है.
275 KG वजनी MRSAM में 60 किलोग्राम वजनी प्री-फ्रैगमेंट वॉरहेड लगा सकते हैं. गति 2448 किमी/घंटा है.
वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM). गति सबसे घातक. 5556.6 किमी/घंटा.
दुश्मन के विमान, ड्रोन, मिसाइल या हेलिकॉप्टर की धज्जियां उड़ा देगा. रेंज 25 से 30 किमी है. 360 डिग्री घूमकर कर सकती है हमला.
भारत को जल्द राफेल का नौसैनिक वर्जन Ragale-M मिलने वाला है. इसे INS Vikrant पर तैनात किया जाएगा.
राफेल-M की अधिकतम गति 2469.6 KM/घंटा. रेंज 3700 KM से ज्यादा है. 55 हजार फीट तक जा सकता है.
नौसेना में दो रोमियो हेलिकॉप्टर शामिल हुए हैं. असली नाम है MH 60R Multi-Role Helicopter). इसे INS Vikrant पर तैनात करेंगे.
इनका उपयोग निगरानी, जासूसी, वीआईपी मूवमेंट, हमला, सबमरीन खोजना और उसे बर्बाद करने में हो सकता है.
डॉर्नियर विमान भारतीय नौसेना कई वर्षों से इस्तेमाल कर रही है. इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं.
ये भी देखें
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान