ब्लैक होल्स के बारे में सबसे भयानक बात ये है कि इसमें जो भी चीज जाती है, उसका पता नहीं चलता. वो कहां गई. वापस आएगी या नहीं.
पृथ्वी ब्लैक होल में चली जाए तो क्या होगा? या ब्लैक होल ही इसे खींच लें. तो इसका इंसानों पर क्या असर होगा? ये सवाल उठता रहा है.
अगर ब्लैकहोल धरती को खींचता है या पृथ्वी उसमें गिर जाती है तो भयानक गुरुत्वाकर्षण शक्ति का सामना करेगी. ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक चार्ज का सामना करेगी.
इससे आसपास की चीजों को नुकसान पहुंचता है. अगर धरती ब्लैक होल के नजदीक पहुंच जाए तो वह सेब के आकार से मैगी या नूडल्स के आकार में बदल जाएगी.
अगर इंसान ब्लैक होल की तरफ होगा तो उसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण महसूस होगा, लेकिन पृथ्वी का नहीं, ब्लैक होल का. इंसान का पैर उसके सिर की तरफ खिंचेगा.
ये ताकतें कितनी देर तक आपको परेशान करेंगी, ये ब्लैक होल के वजन पर डिपेंड करता है. छोटा ब्लैक होल है तो नुकसान होने में समय लगेगा.
महाविशालकाय ब्लैक होल है तो सेकेंड्स में सब खत्म. तेजी से इंसान और धरती नूडल्स बनेगी. डिटेल में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.