9 August 2024
Credit: GettyImages
दुनिया में कई प्रकार के जीव हैं. जानवर हैं. जो बच्चे पैदा करने के लिए यौन संबंध बनाते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि सबसे पहले किस जानवर ने यौन संबंध बनाया होगा.
Credit: GettyImages
यानी बच्चे पैदा करने के लिए फिजिकली सेक्सअुल प्रोसेस को पूरा किया होगा. ये जानवर है समुद्री सपॉन्ज. ये समंदर में स्पर्म और एग्स छोड़कर पानी के अंदर नए स्पॉन्ज लार्वा बनाते है.
Credit: GettyImages
एक नॉर्मल यौन संबंध जैसा इंसान या कई जानवर करते हैं. वैसा सबसे पहले डेवोनियन काल में मौजूद प्लैकोडर्म मछलियों ने की-जैसे माइक्रोब्रैचियस डिकी.
Credit: GettyImages
नर माइक्रोबैचियस डिकी मछली के पास खास तरह के क्लैसपर होते थे. जो लिंग की तरह काम करते थे. ये मादा मछली को आंतरिक तौर पर फर्टाइल करने में मदद करते थे.
Credit: GettyImages
वहीं, मादा के शरीर में क्लैसपर को सहयोग देने वाले अंगथे. ये मछलियां समंदर में यौन संबंध बनाते समय गोता लगाती रहती थीं.
Credit: GettyImages
हालांकि वैज्ञानिक अब भी इस गुत्थी की असली तारीख खोज ही रहे हैं.
Credit: GettyImages