आपके शरीर का सबसे बड़ा अंग क्या है? वो बाल नहीं है. न ही आपके हाथ-पैर या आंतें.
आप हैरान रह जाएंगे ये जानकर कि वो अंग आपके पूरे शरीर में फैला है.
हम नर्वस सिस्टम की बात भी नहीं कर रहे हैं. ये अंग है त्वचा. यानी स्किन.
इकलौता ऐसा अंग जो बालों, नाखूनों, नर्व, नसों और ग्रंथियों से जुड़ा रहता है.
त्वचा इकलौता ऐसा ऑर्गन है जो शरीर के हर हिस्से को कवर करता है.
प्यार, थप्पड़ से लगी चोट का दर्द, ममता, सुकून जैसी कई फीलिंग्स त्वचा के जरिए ही महसूस होता है.
ये आपको खूबसूरत, बदसूरत या सामान्य दिखा सकता है. लेकिन त्वचा शारीरिक संबंध के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देती है.
त्वचा हमें बाहरी पर्यावरणीय तापमान और मौसम में आने वाले बदलाव से बचाती है. शरीर के अंदर मौजूद अंगों को सुरक्षित रखती है.
यह गर्मी, रोशनी, चोट, संक्रमण को सबसे पहले बर्दाश्त करती है. त्वचा की और खूबियां डिटेल में जानने के लिए नीचे क्लिक कर पढ़ें.